एमपी के पन्ना जिले में अब शासकीय आदिवासी छात्रावास में भ्रष्ट्राचार और धांधली की…

एमपी के पन्ना जिले के बृजपुर तहसील अंतर्गत, अनुसूचित जनजाति लड़कों के छात्रावास के मरम्मत कार्य में लापरवाही और भ्रष्ट्राचार के आरोप !

28/जनवरी/2023

सचिन कुमार,पन्ना

पन्ना जिले के बृजपुर उपतहसील मे स्थित ,अनुसूचित जनजाति छात्रावास का एक मामला सामने आया है , बीते माह बारिश के मौसम में छत से पानी का रिसाव लगातार बना हुआ था, क्योंकि छत में बना ढाल सही नही था! जिसको लेकर मरम्मत कार्य प्रगति पर है ,छत को खोदकर जब पुनः ढलाई का कार्य कर दिया जाता है,  फिर भी छत का ढाल सही नही आता और छत के बीचों बीच पानी का भराव बना रहता है! तब इंजी. के. के नायक द्वारा तरीका बताया जाता है, कि इस पर ऊपर से मशाला लगा कर सही कर दिया जाएगा!
आख़िर ये किस सिविल इंजिनियरिंग की पढ़ाई में सिखाया जाता है कि “एक बार छत को खोद करके फिर से ढलाई करने के बाद अगर ढाल सही नही आता तो पुनः उसके ऊपर मसाला/घोल  डाल देना चाहिए” वो भी चार पांच दिन बाद!

बात यही खत्म  नही होती, अगर देखने मे खराब और तकनीकी रूप से कार्य सही ना हो तो उसके ऊपर से एक बार फिर मसाला अच्छे तरीके से लगवा देना चाहिए ताकि देखने में सुंदर दिखाई दे, अलग अलग तापमान में किया गया कार्य कितने दिनों तक चलेगा इससे कोई मतलब नही , क्योंकि सरकार ने पांच लाख रूपये दिए है तो कार्य कागज और जमीनी स्तर पर दिखाना मजबूरी है! गुणवत्ता की कोई बात नही !
आख़िर क्यों?
ऐसी जगह पर प्रथम दृष्टा में ही कार्य गुणवत्ता पूर्ण नही लगता और प्रभारी/वार्डन भी चुप्पी साधे हुए हैं! इसमें कोई जिम्मेदार की इतनी हिम्मत नही पड़ती की जहा पर गरीब घरों के बच्चे मजबूरी में  रहते हैं। वहां पर कार्य अच्छे तरीके से हो!

जब इस मामले को लेकर छात्रावास अधीक्षक -चंद्र मोहन कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते दिन इंजी नायक आए थे, फोटो खीचकर ले गए है ,जहां जहां समस्या आई है बनने के बाद वहां के!! दूसरी और इंजीनियर नायक रिपोर्टर से फोन पर बात करने से बचते नजर आए और न ही कैमरे के सामने आए ।

#corruption #panna #madhyapradesh #tribal

www.kesarianews.com

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।