ब्राह्मण समाज की धर्मशाला परशुराम सेवा सदन का हुआ भव्य लोकार्पण…
27/जनवरी/2023
विजय शर्मा..धौलपुर,राजस्थान
ब्राह्मण समाज की धर्मशाला परशुराम सेवा सदन का हुआ लोकार्पण..
धौलपुर मचकुंड रोड पर ब्राह्मण समाज के धर्मशाला परशुराम सेवा सदन का हुआ भव्य उदघाटन ।
जिसमें एमपी,यूपी राजस्थान और धौलपुर जिले से कई जानी-मानी हस्तियां पधारी। धौलपुर जिले के सभी विप्र बंधुओं ने अपना योगदान दिया, सभी के सहयोग से ब्राह्मण समाज की धर्मशाला परशुराम सेवा सदन का हुआ भव्य लोकार्पण । जिसमें पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार बनवारी लाल शर्मा, खादी ग्रामोद्योग राजस्थान के सदस्य दुर्गादत्त शास्त्री, पूर्व जिला प्रमुख एवं उद्योगपति किशन चंद शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रितेश शर्मा, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, पूर्व सभापति कमल कंसाना, उपसभापति माया शर्मा, परशुराम चैरिटेबल के बोहरे पीसी शर्मा, चैरिटेबल के बोहरे रामगोपाल शर्मा समाजसेवी एवं उद्योगपति ,चैरिटेबल के संयुक्त सचिव महेश शर्मा ,समाजसेवी बंगाली लाल पाठक, राजेश उदेनिया, विशंभर शर्मा हरीनिवास शर्मा प्रधान, समाजसेवी सोमेंद्र तिवारी, संजय दीक्षित, प्रिंस हुण्डवाल अनुराग शर्मा,लब्बो शर्मा, अमित मुद्गल, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ,उद्योगपति महेश शर्मा ललित मोहन शर्मा सतीश शर्मा मैनेजर,अवधेश उपाध्याय बालमुकुंद शर्मा,बोहरे हरिओम शर्मा उद्योगपति एवं समाजसेवी और जिले से पधारे ब्राह्मण समाज के सभी गणमान्य विप्र बंधु जिनका सभी का सहयोग रहा है।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind