पन्ना, रमखिरिया- कुवरपुर सड़क कार्य मे भारी लापरवाही उजागर…
सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना (केसरिया exclusive)
शुक्रवार , 17 फरवरी 2023
पन्ना जिले के अंतर्गत मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण कार्य रमखिरिया से कुवरपुर मार्ग तक 2.1 km का कार्य ,लगभग 67 लाख की लागत से किया जाना प्रस्तावित है और जिसका कार्य प्रगति में है।
जो की एक आदिवासी तबके के लिए विकास की रीढ़ सिद्ध होना चाहिए था! लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार इंजीनियर आदि की मिली भगत से रोड चढ़ गई है भ्रस्टाचार की भेंट!
आदिवासी तबके ने पन्ना जिले से विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री से मांग की थी। मंत्री ने एक छोटे तबके की परेशानीयों को ध्यान मे रखते हुए सड़क का कार्य सैंक्शन कराया, ताकि छोटा तबका मुख्य मार्ग से जुड़ सके। और आवागमन मे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े!
आदिवासीयों में शिक्षा का अभाव होने के कारण सड़क निर्माण मे बरती जा रही है अनियमत्ता के प्रति इस वर्ग के लोग अंजान हैं।
क्षेत्र के अन्य किसान वर्ग के लोगों द्वारा भी सीएम हेल्प लाइन में मामले की शिकायत की गई है, लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नही!
जब हमने ठेकेदार से बात की तो उनका कहना आप इंजीनियर से बात करो। और फिर हमने आर.ई.एस (RES) विभाग के ईजी. टेकाम को कॉल किया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया!
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
