पूर्व IFS अधिकारी तरणजीत सिंह संधू हुए भाजपा में शामिल, कहा- राष्ट्र सेवा के नए रास्ते पर प्रवेश कर रहा हूं

नई दिल्ली। अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू राजनीति में अब हाथ आजमाएंगे। उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली है। चर्चा है कि पार्टी उन्हें अमृतसर से उतार सकती है। वह पिछले 15 दिनों से अमृतसर में थे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ मिलकर काम किया। पीएम मोदी विकास पर केंद्रित हैं। आज विकास की बहुत जरूरत है। यह विकास अमृतसर में भी पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मुझे राष्ट्र की सेवा के नए रास्ते पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें में प्रवेश कर रहा हूं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि पिछले चार सालों में भारत-अमेरिका संबंधों में बदलाव आया है। यह रिश्ते साझेदारी में बदल गया है। युवाओं के लिए अवसर बने हैं। उन्होंने कहा, मुझे चिंता है कि देश को जो अवसर मिल रहे हैं अमृतसर न चूके। पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं। तरनजीत ने आगे कहा कि मेरे अमृतसर में बहुत संभावनाएं हैं। मैं इसके प्रति बहुत स्नेही हूं।
तरनजीत सिंह संधू सेवानिवृत्त भारतीय राजनयिक हैं। 1988 में सिविल परीक्षा पास करके भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। उन्होंने श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त और यूएस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया। तरनजीत ने यूक्रेन में भारतीय दूतावास खोलने का काम करवाया था। संधू ने विदेश मंत्रालय के विभिन्न पदों पर काम किया है।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...

Powered by the Tomorrow.io Weather API