राजकोट | गुजरात और तमिलनाडु में बुधवार को दो दर्दनाक हादसे हुए। इस घटना में तकरीबन नौ लोगों की मौत हो गई। गुजरात के राजकोट जिले में सुबह एक कार का टायर फट गया, जिसके बाद वाहन बेकाबू होकर भादर नदी में जा गिरा। कार में बैठे एक ही परिवार के चार सदस्य डूब गए। पुलिस ने मामले की जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक आरए डोडिया ने कहा कि यह घटना धोराजी शहर के पास एक पुल पर हुई। धोराजी-जामनगर रोड पर कार ने अपना काबू खो दिया। जिसके बाद यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान गाड़ी चला रहे दिनेश थुम्मर (55), उनकी पत्नी लीलावंती थुम्मर (52), उनकी बेटी हार्दिका (20) और लीलावती की बड़ी बहन संगीता कोयानी (55) के रूप में की गई। अधिकारी ने कहा, वे धोराजी शहर के निवासी थे और एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद पास के गांव से लौट रहे थे। डोडिया ने कहा कि कार पुल की कंक्रीट रेलिंग को तोड़ते हुए पानी में गिर गई। चारों डूब गए क्योंकि उनमें से कोई भी समय पर कार से बाहर नहीं आ सका।
वहीं तमिलनाडु के विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी सड़क किनारे लगे कांक्रीट के रेलिंस से जा टकराई, जिसके बाद गाड़ी पलटी खाकर हाईवे के दूसरे ओर जा पहुंची। हादसे में मदुरै के विलापुरम के एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind