2023 में कार्तिक आर्यन फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद से ही फैंस को कार्तिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का बेसब्री से इंतजार रहा है। अभिनेता पहले ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा बनकर लोगों का दिल जीत चुके हैं। अब फिर से एक बार कार्तिक रूह बाबा बनकर सभी को डराने के लिए और लोगों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च महीने से शुरू हुई है। लगातार फिल्म की लोकेशन बदली जा रही है ताकि फिल्म में दर्शकों को अलग तरह का अनुभव महसूस हो सके। कार्तिक भी अपनी इस फिल्म से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं, ताकि उनके फैंस भी इस फिल्म से जुड़े रहें। अब कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता जा पहुंचे हैं। इस बात की जानकारी कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी। कार्तिक ने कोलकाला के मशहूर हावड़ा ब्रिज पर रूह बाबा स्टाइल में एक फोटो खिंचवाया है। इस फोटो के लिए कार्तिक ने कुछ मिनटों के लिए वहां का ट्रैफिक रुकवा दिया।
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 3 का फैंस को काफी टाइम से इंतजार था। अब जाकर फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। दरअसल, इस फिल्म की शुटिंग के लिए निर्देशक अनीस बज्मी कोलकाता पंहुच चुके हैं। फिल्म का एक हिस्सा कब्रिस्तान में भी फिल्माया जाएगा जिसके लिए अनीस बज्मी कोलकाता पहुंचे हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 की मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म साबित हुई थी। अब ‘भूल भुलैया 3’ से एक बार फिर वो रूह बाबा बनकर कॉमेडी स्टाइल में भूत भगाते नजर आएंगे। ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन की बिग बजट अपकमिंग फिल्म है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन और तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। निर्देशक अनीस बज्मी ने इस फिल्म के कुछ सीन्स को मुंबई के अलावा इंडिया की अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट किया है। अनीस बज्मी ऐसी ही जगहों की खोज भी कर रहे हैं, जो दर्शकों को डराने के साथ उनके रौंगटे खड़े कर दे।
कार्तिक फिल्म के अगले शूट के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं। उन्होंने कोलकाता जाते ही हावड़ा ब्रिज पर अपना एक फोटो खिंचवाया है। इस फोटो में कार्तिक काले कुर्ते पजामे में हैंडसम दिख रहे हैं। उन्होंने बैग और माला की मदद से अपने पूरे लुक को पूरा किया है। पीले रंग की टैक्सी के सामने खड़े होकर कार्तिक ने फोटो खिंचवाई है। कार्तिक के इस लुक को देखकर फैंस लगातार उन्हें मैसेज कर रहे हैं। कार्तिक के एक फैन ने कहा, ”आर इस रूह बाबा के कपड़ों में बेहद शानदार दिख रहे हो।” एक और फैन ने लिखा, ”ट्रैफिक रुकवा दिया आपने कोलकाता का।” एक और फैन ने लिखा, ”कोलकाता आपको देखकर बेहद खुश हुआ होगा।” कई सारे फैंस ने कार्तिक तो प्यार, रेड इमोजी और फायर इमोजी फेजे है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे। विद्या बालन, मंजुलिका बनकर लौट रही हैं। विद्या ने फिल्म ‘भूल भुलैया 1’ में मंजुलिका का भयानक किरदार निभाया था। वहीं, तृप्ति डिमरी, कार्तिक की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आ सकती हैं। उनके रोल को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन ऐसे कयास लगाए गए हैं कि वह इस फिल्म में कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार भी अहम होगा। यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind