माइनिंग माफिया मस्त – प्रशासन पस्त! #kesariaexclusive

माइनिंग माफिया मस्त – प्रशासन पस्त!

राजधानी भोपाल मे रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे डम्पर, हाईवा माफिया के आगे माइनिंग, परिवहन सहित वन विभाग भी हुआ नतमस्तक!

भोपाल, मप्र….11/नवंबर /2024

शैलेन्द्र मिश्रा शैली – 9425030127

राजधानी भोपाल के रातिबड़ – नीलबड़ से कलियासोत/केरवा डेम के रास्ते बुलमदर फार्म फारेस्ट नाका से होते हुए अति संवेदनशील बाघ भ्रमण क्षेत्र से तीव्र गति मे ओवरलोडेड रेत, गिट्टी के डम्पर घनी आबादी वाले क्षेत्र कोलार की अमरनाथ कॉलोनी से होते हुए स्पीड मे आगे निकलते हैं वो भी दिन दहाड़े बिना रॉयल्टी और चेकिंग के! 

जिसके चलते ना केवल वन्य प्राणी,राहगीर, छोटे वाहन चालक एवं शहर के नागरिकों की जान को ना केवल जोखिम मे ड़ालते हैं बल्कि सरकार को भी राजस्व हानि भी पहुँचाते हैं।

अब समझिये पूरा मामला क्या है… 11 नवंबर 2024 को सूर्यास्त के उपरांत भी ओवरलोडेड डम्पर, हाईवा केरवा डेम बुलमदर वन नाका से नाके की नाक के नीचे से सरपट दौड़ रहे थे जब हमने (केसरिया न्यूज़ टीम ) अपनी आँखों से दर्जनों डम्पर, हाईवा वाहनों को भारी ओवरलोड के साथ तेज रफ़्तार और बिना रॉयल्टी दौड़ते हुए देखा जो की बिना नंबरों के यम दूत की भांति  सड़कों पर दौड़ रहे थे उस वक़्त जिला माइनिंग, परिवहन विभाग सहित वन विभाग के ज़िम्मेदार भी आँख बंद करके बैठे थे क्यूंकि सब सेटिंग का खेल है…

गंदा है पर धंधा है! 

जब हमने इसकी शिकायत जिला माइनिंग अधिकारी अशोक नागले के मोबाइल नंबर 9425134320 पर की एवं उनको उपरोक्त मामले से अवगत कराया तो हमारी दी गयी सूचना पर उनके जवाब को सुनकर हम सब दंग रह गए।

अब एमपी के तेज तर्रार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यों को भी सवालों के घेरे मे ये सरकारी कर्मचारी डाल रहे हैं क्यूंकि ये खुलकर कह रहे हैं की हमारे पास बल नहीं है और एक कौने से दूसरे कौने कैसे जाएँ! 

जिसको जिस क्षेत्र मे रेत की ज़रूरत होती है वो उस क्षेत्र से परिवहन करता है! और आप ओवरलोडिंग एवं नंबर प्लेट की शिकायत परिवहन विभाग से करो, मे तो अभी ईंटखेड़ी से लौटा हूं…जबकि हमने उन्हें राजस्व हानि की भी याद दिलाई!  तब भी माइनिंग अधिकारी ने कोई कर्तव्य निभाने वाली बात नहीं की…

अब बाकी की बात चीत जनता जनार्दन खुद सुने!

Exclusive बातचीत…. 

यही शिकायत हमने जब भोपाल के डी.एफ.ओ भारती से कही की आपकी वन चौकी से लगातार ओवरलोडेड हाईवा वाहन तेज गति से सूर्यास्त के उपरांत भी निकल रहे हैं और आपका स्टॉफ चौकी पर मौजूदगी के बाद भी वाहनों को नहीं रोक रहे हैं और इसकी रिकॉर्डिंग हमारे कैमरे मे कैद हैं और दर्जनों हाईवा डम्पर यहाँ से गुज़र रहे हैं तब उन्होंने हमें कार्यवाही का आश्वासन ज़रूर दिया लेकिन वो भी बे असर रहा! क्यूंकि उसके बाद भी भारी वाहन वाहन से निकल गए….

अब एमपी के नए मुखिया डॉ मोहन यादव से यही अपील है खबर के माध्यम से की कम से कम आम इंसान और वन्य प्राणी की जान को खतरा ना हो इसके लिए ऐसे दोषी लोगों पर कठोरतम कार्यवाही हो और नज़ीर पेश हो! जिससे माइनिंग और डम्पर माफिया ही नहीं भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारियों पर भी कार्यवाही हो सके जो अपनी ज़िम्मेदारी से पीठ दिखाते हैं।

kesarianews
Author: kesarianews

Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind