डायरेक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशिप अनुभव और जोश का संगम, भोपाल की दो टीमों की घोषणा
भोपाल:27/जनवरी 2025
राजधानी मे आयोजित होने जा रहे डायरेक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2025 के लिए आज महाराणा प्रताप ग्राउंड भोपाल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमे भोपाल की महाराणा प्रताप क्लब टीम और भोपाल रीजन टीम का चयन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रमोशन एसोसिएशन – इंडिया के चेयरमैन अफ़रोज़ शाह ख़ान और मध्यप्रदेश डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन राधेश्याम भार्गव ने की।
चयन प्रक्रिया में मुख्य चयनकर्ताओं रमेश तिवारी, अबरार अहमद, एम. एम. ख़ान, और भानु भारद्वाज ने भाग लिया। इस बार चयनित टीमों में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। महाराणा प्रताप क्लब टीम की कमान सीनियर खिलाड़ी बाबर उद्दीन के हाथों में दी गई है, जबकि भोपाल रीजन टीम का नेतृत्व युवा और ऊर्जावान शशांक भारद्वाज करेंगे।
टीमों की घोषणा इस प्रकार की गई:
???? महाराणा प्रताप क्लब टीम:
बाबर उद्दीन (कप्तान), तैयब अली (उपकप्तान), फरहान उद्दीन, रहमान उद्दीन, रोहित सिंह, अरबाज़ ख़ान, आर.के जोशी।
???? भोपाल रीजन टीम:
शशांक भारद्वाज (कप्तान), मोहसिन लाला (उपकप्तान), अलीम शेख़, राज शर्मा, वसीम राजा, गुल ख़ान, पुरुषोत्तम रूपचंदानी, कोच: हिमायत हाशमी, राधेश्याम भार्गव (मैनेजर )
अनुभव और ऊर्जा का अनूठा संयोजन:
महाराणा प्रताप टीम के कप्तान बाबर उद्दीन अपने विशाल अनुभव और रणनीतिक कौशल के लिए जाने जाते हैं। वहीं, भोपाल रीजन टीम के युवा कप्तान शशांक भारद्वाज का जोश और नेतृत्व क्षमता टीम को नई ऊर्जा देगा।
आयोजन की तैयारियां शुरू…
यह प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप 1 और 2 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होगी । इसमें पूरे राज्य के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। टूर्नामेंट में दर्शकों को खेल की रोमांचक झलक देखने को मिलेगी।
आयोजकों का संदेश:
डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रमोशन एसोसिएशन के संरक्षक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष जी.पी माली ने कहा, “यह टूर्नामेंट केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मंच नहीं, बल्कि प्रदेश की खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।
मध्यप्रदेश डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एल.एन. मालवीय ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और आयोजन समिति को शुभकामनाएँ प्रेषित की।
भोपाल के खेल प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक अविस्मरणीय अनुभव होगा, जहां अनुभव और युवा जोश का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। दर्शकों से अपील है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...