इंदौर: तीन इमली ब्रिज पर चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, एमवाय अस्पताल में भर्ती
By ब्यूरो | KesariaNews.com
इंदौर। शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पर एक दर्दनाक हादसे में बाइक से गुजर रहे युवक का गला चाइनीज मांझे से कट गया। हादसे के बाद युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सामान्य गति से बाइक चला रहा था, तभी अचानक हवा में लटक रहा मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। तेज धार के कारण कुछ ही सेकंड में गहरा घाव हो गया और भारी रक्तस्राव शुरू हो गया। राहगीरों ने तुरंत बाइक रोकी, पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक युवक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल युवक की पहचान और उम्र को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद इसकी अवैध बिक्री और इस्तेमाल जारी है। बीते कुछ दिनों में इंदौर सहित प्रदेश के अन्य शहरों से भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें गंभीर चोटें और मौत तक हो चुकी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में अवैध मांझे की बिक्री को लेकर कार्रवाई की बात कही है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पतंगबाजी के मौसम में सख्त निगरानी और कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की जानलेवा घटनाओं पर रोक लग सके।
अपडेट जारी है…
जैसे ही युवक की पहचान और स्वास्थ्य को लेकर नई जानकारी मिलेगी, KesariaNews.com पर अपडेट दी जाएगी।
Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एवं फाउंडर – केसरिया न्यूज़। राजनीति, प्रशासन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तथ्यपरक, निर्भीक और ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
