एक्ट्रे शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को हाल ही में ईडी ने पोर्नोग्राफी केस में जांच के लिए समन भेजा था। इतना ही नहीं, पोर्नोग्राफी कंटेंट के बनाने और उसे बांटने से संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा से जुड़ी कई जगहों पर छापेमारी भी की थी। 2012 में उन्हें पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और उसके बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि राज कुंद्रा ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा कि उन्हें इस मामले में ‘बली का बकरा’ बनाया गया है।
राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस पर किया रिएक्ट
राज कुंद्रा ने बताया कि उस ऐप पर वह अपने जीजा की कंपनी केनरिन को भी सर्विस दी हैं। इसमें उन्होंने UK के चलने वाला एक ऐप भी लॉन्च किया था। ‘यह एप्लीकेशन दर्शकों के लिए बनाया गया था। ये ए-रेटेड फिल्में थीं, लेकिन बिलकुल भी पोर्नोग्राफी नहीं थीं।’ राज कुंद्रा ने अपनी भागीदारी के सवाल पर कहा कि वह सिर्फ एक टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर थे। ‘किसी एक लड़की को सामने आने दीजिए जो ये कहे कि वह राज कुंदा से मिली है या उसने उनकी किसी फिल्म में काम किया है या राज कुंद्रा ऐसी कोई फिल्म प्रोड्यूस करते हैं। मीडिया का कहना है कि राज कुंद्रा सभी 13 ऐप्स के सरगना हैं, मैं केवल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में शामिल हूं और उस ऐप पर कुछ भी गलत नहीं हुआ है।’
शिल्पा शेट्टी को केस में न घसीटने की अपील
वहीं राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी पत्नी को न घसीटा जाए। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है। मीडिया जानबूझकर एक्ट्रेस का नाम शामिल करता है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है। राज कुंद्रा ने कहा कि जो कहना है उनसे कहो। उनके परिवार को इन सब में न घसीटा जाए।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind