फिल्म फ्रेंचाइजी, जिसने बना दिया बंदरों की दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्य

मुंबई | डिज्नी का हिस्सा बनने के बाद से फिर से पुनर्जीवित हुई हॉलीवुड की फिल्म फ्रेंचाइजी ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की नई फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ इस शुक्रवार दुनिया भर में धमाल मचाने जा रही है। फिल्म को लेकर इस फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों का उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों में हिंदी सिनेमा के एक बाद एक फ्लॉप होने के चलते हाल के महीनों में हॉलीवुड फिल्में भारत में अच्छा कारोबार कर रही हैं। फिल्म ट्रेड को उम्मीद है कि ये नई फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ओपनिंग लेगी और भारत में कम से कम सौ करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहेगी।
‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ का वह शानदार फ्रेम लोगों को अब भी याद है जब फिल्म के नायक टेलर ने रेत में दबी हुई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की खोज की थी। जिससे पता चला कि वह पूरे समय धरती पर रहा है। इस दृश्य ने साइंस फिक्शन में कहानी को एक बेहतरीन मोड़ के साथ समाप्त करने के मामले में एक बेंचमार्क बनाया।
‘प्लैनैट ऑफ द एप्स’ की रीबूट ट्रिलॉजी, जो 2011 से 2017 तक चली, में एंडी सर्किस ने मोशन कैप्चर तकनीक का उपयोग करके जिस तरह से सीजर के किरदार को पर्दे पर उतारा, उसने गैर-इंसानी किरदारों को बिल्कुल असली पात्र की तरह दिखाने और उनके जज्बातों की बारीकियों को सामने लाने के मामले में जो संभव था, उसके मायने को ही बदल दिया।
बड़ी बारीकी से डिजाइन किए गए एप विलेज ने सीजीआई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुई प्रगति को दिखाया, जिसकी मदद से बेहद समझदार वानरों की जोश से भरी एक कम्युनिटी तैयार की गई और दर्शकों को लगा कि ऐसा सचमुच मुमकिन है।
एक्शन से भरपूर इस सीक्वेंस में लाइव-एक्शन फुटेज के साथ सीजीआई एप्स का बड़ा सहज तालमेल दिखाई दिया, जिससे आधुनिक ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्माण में विजुअल इफैक्ट्स का मानक और ऊंचा हो गया।
सैन फ्रांसिस्को के विनाश के दृश्य में हर तरफ तबाही के नजारे ने यह दिखाया कि आधुनिक सीजीआई के माध्यम से दृश्यों को हूबहू और बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया जा सकता है, और दर्शकों को ऐसा लगता है मानो वे युद्ध से तबाह हुई एक मनहूस दुनिया में मौजूद हैं।

kesarianews
Author: kesarianews

शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...