भाजपा नेता राय के वेयरहाउस में अमानक मूंग, कृषि विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर
आलोक हरदेनिया …पिपरिया-नर्मदापुरम @kesariabreakingnews
पिपरिया नर्मदापुरम जिले के ग्राम पडरखा में अनंत श्री वेयरहाउस पर मिले अमानक मूंग के स्टॉक के मामले में कार्रवाई की गई। मूंग खरीदी में गड़बड़ी और धोखाधड़ी को लेकर अनंत श्री वेयरहाउस के मालिक मालिक संजय राय, उपार्जन केंद्र प्रभारी प्रदीप गोपालप्रसाद कुशवाहा और केंद्र सर्वेयर कैलाश रतनलाल बागरी के खिलाफ थाना बनखेड़ी में एफआईआर दर्ज की गई है।
अमानक मूंग खरीदी का मामला 21 जुलाई 2025 का है। भोपाल से आई नेफेड टीम, जिला उपार्जन समिति एवं उपखण्ड स्तरीय उपार्जन समिति की टीम को मूंग उपार्जन केंद्र अनंतश्री वेयरहाउस के गोदामों में भण्डारित मूंग का निरीक्षण करने पहुंची थी। जिसमें बिना मैपिंग वाली गोदाम में भी बहुत से ढेर अमानक स्तर की मूंग के पाए गए।
अमानक मूंग करीब 250 बोरियां (125 क्विंटल) शासकीय छपाई वाले बारदानों में रखी मिली थी। उपार्जित की गई मूंग की स्टेको में भी ऊपर की तरफ अमानक स्तर की मूंग भरी मिली। वेयरहाउस के दूसरे कम्पार्टमेंट में बारदाना एवं अमानक स्तर की मूंग के ढेर पाए गए। जिसकी मेपिंग पोर्टल पर नहीं थी। यह संपूर्ण अमानक स्तर का मूंग अवैधानिक रूप से रखा पाया गया, जिसे शासन के साथ धोखाधड़ी किए जाने के उद्देश्य से खरीदी मूंग में मिलाने का प्रयास किया जा रहा था।
इस पूरे गड़बड़ी और धोखाधड़ी के अपराध में प्रथम दृष्ट्या वेयरहाउस मालिक, उपार्जनकर्ता समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर की संयुक्त रूप से संलिप्तता प्रतीत हुई। टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही करते हुए तत्काल ही उक्त गोदाम को सील किया गया और अनंत श्री वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट किया जाकर वेयरहाउस और उपार्जनकर्ता समिति को उपार्जन कार्य से हटाया गया।
मूंग उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किए जाने पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बनखेड़ी बृजपाल शाह उईक के द्वारा अनंतश्री वेयरहाउस पडरखा पिपरिया के मालिक संजय राय, मूंग उपार्जनकर्ता समिति किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मर्यादित बनखेड़ी के प्रबंधक, प्रदीप गोपाल प्रसाद कुशवाहा एवं उपार्जन कार्य में एफएक्यू मापदण्ड अनुरूप परीक्षण के लिए नियुक्त सर्वेयर कैलाश रतनलाल बागरी के खिलाफ थाना बनखेड़ी में एफआईआर दर्ज की गई है।
बीजेपी नेता की पार्टनरशिप, बोले; किसान का माल
अनंत श्री वेयरहाउस के मालिक संजय राय ने बातचीत में बताया कि गोदाम को खरीदी केंद्र बनाया गया है। गोदाम के एक हिस्से में पिछले साल की पुरानी मूंग रखी हुई है। दूसरे हिस्से में खरीदी हो रही है।
शुक्रवार, शनिवार को मूंग की बड़ी ट्रॉलियां आई थी। 13 किसानों ने ही गोदाम में मूंग रख दी थी। खाली बारदानों में एक किसान ने मूंग रखी। उसमें न टैग लगा और न उसकी तुलाई हुई। अनंत श्री वेयरहाउस का मैं संचालक हूं। उसमें मेरे भांजे अटल राय की पार्टनरशिप है। अटल बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष है।

Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...