तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट आई थी कि कतर ने हमास को अपने क्षेत्र से बाहर करने के लिए कदम उठाया है। हालांकि तुर्की में हमास नेताओं की मौजूदगी और कतर से उनके कथित निष्कासन की रिपोर्ट आपस में जुड़ी हैं या नहीं यह पता नहीं चला है। KAN की रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी सूत्र ने बताया कि कतर ने हमास से कहा था, “आपका यहां स्वागत नहीं है।’
तुर्की ने हमास को दिया समर्थन
एर्दोगन ने मार्च में हमास के लिए तुर्की के समर्थन को दोहराया था। उन्होंने कहा था, ‘कोई भी हमें हमास को आतंकी संगठन के रूप में योग्य नहीं बना सकता।’ तुर्की ने अगस्त में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के नेता इस्माइल हानिया की मौत के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी। साथ ही इजरायल में तुर्की दूतावास ने अपना झंडा आधा झुका दिया।
गाजा पर हमले में 30 लोगों की मौत
उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार को तड़के इजरायल ने एयर स्ट्राइक की। इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने हमले में मरने वाले लोगों के बारे में बताया। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं और कई लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक हमले से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। इजरायली सेना ने पहले कहा था कि उसने बेत लाहिया में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind