ओबीसी महासभा का विरोध प्रदर्शन -आरक्षण बहाली को लेकर दी सरकार को चेतावनी…
भोपाल….सोमवार को ओबीसी महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया। प्रदर्शन जवाहर चौक से प्रारंभ होकर रंगमहल चौराहे तक पहुंचा, जिसमें भारी संख्या में ओबीसी समाज के लोगों ने भाग लिया और सरकार के प्रति अपना असंतोष प्रकट किया।
ओबीसी महासभा की मुख्य मांगें..
1. मध्य प्रदेश में 13% ओबीसी आरक्षण पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाए।
2. 27% ओबीसी आरक्षण को राज्य में पूर्ण रूप से लागू किया जाए।
3. केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना शीघ्र कराए जाने की मांग।
4. ओबीसी युवाओं को रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में न्यायोचित भागीदारी मिले।
ओबीसी महासभा द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री निवास घेराव प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों के साथ भाग लिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों और नेताओं ने ओबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के समर्थन में संघर्ष और एकता का संदेश दिया। साथ ही ओबीसी समाज को उनके मुद्दों पर पूर्ण समर्थन भी दिया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा:
भाजपा सरकार ओबीसी वर्ग के साथ सिर्फ वादे करती है, लेकिन जबअधिकार देने की बारी आती है, तो वह पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी वर्ग को उनका हक दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी। सिंघार ने कहा कि सामाजिक न्याय की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ओबीसी वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य लोकेन्द्र गुर्जर ने कहा कि अगर सरकार ने तत्काल २७% आरक्षण लागू नहीं किया, तो ओबीसी महासभा राजधानी में स्थायी धरना देगी, रेल और सड़क मार्ग अवरुद्ध करेगी। यह आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ओबीसी महासभा के कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस के नेता एवं विधायकों ने भी हिस्सा लिया,
जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) सदस्य कमलेश्वर पटेल, विधायक फूलसिंह बरैया,सचिन यादव, राजेंद्र भारती…
एडवोकेट वैभव सिंह, एड. धर्मेंद्र कुशवाह, एड. महेंद्र लोधी, एड. विश्वजीत रतौनिया, राकेश पटेल, महेंद्र पाल, अरविंद दांगी, पिंकी कुशवाह, संजू कुशवाह, सौरव कुशवाह, रविंद्र लोधी, सीताराम लोधी सहित अनेक जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारीगण शामिल थे।

Author: kesarianews
शैलेन्द्र मिश्रा शैली 'केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम' के फाउंडर और स्वामी हैं । आप मध्यप्रदेश के जाने माने युवा पत्रकार हैं। आप निरंतर 15 वर्षों से सक्रिय पत्रकार हैं एवं विभिन्न और प्रसिद्ध नेशनल, रीजनल टीवी न्यूज़ चैनल्स एवं अख़बार मे मे बतौर एडिटर, पॉलिटिकल एडिटर, विशेष संवाददाता के रूप मे लम्बे समय तक कार्यरत रहे हैं। आप मप्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हैं एवं आपकी वेबसाइट MIB (केंद्र सरकार के विभाग) द्वारा भी डिजिटल पालिसी मे पंजीकृत है। पिछले 11 वर्षों से निरंतर केसरिया न्यूज़ डॉट कॉम को सक्रिय भी रखे हुए हैं अपनी टीम के सहयोग से। आप (शैलेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सहयोगी ) केसरिया न्यूज़ के माध्यम से मप्र, छत्तीसगढ़ सहित देश और अन्य प्रदेशों की महत्वपूर्ण, लोकहित, जनहित की ख़बरों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर साहस और निर्भीक होकर नज़र बनाए रखते हैं। आशा है आप पाठक, दर्शक गण केसरिया न्यूज़ की वेबसाइट, यू ट्यूब डिजिटल चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहाँ केसरिया न्यूज़ उपलब्ध है को भी अपना प्रेम आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहेंगे। कृपया नक़लचीयों से सावधान रहें एवं अधिकृत व्यक्ति शैलेन्द्र मिश्रा शैली से ही व्यक्तिगत मिलकर या...