एमपी कुक्षी थाना अंतर्गत अलीराजपुर मार्ग के पास शराब माफिया का जिला प्रशासन पर हमला!
बड़ी खबर केसरिया खबर@sms
13/सितंबर/2022
केसरिया डेस्क,
मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत कुक्षी अलीराजपुर मार्ग के ग्राम ढोला ढोल्या व आली के बीच शराब की गाड़ी पकड़ने के दौरान सोमवार की रात में कुक्षी एसडीएम नवजीवन विजय पंवार व डही नायब तहसीलदार राजेश भिड़े के साथ कार्यवाही के दौरान झुमा झटकी और मारपीट की गई।
मौके पर तहसीलदार के वाहन में तोड़फोड़ भी किये जाने की खबर है।
दूसरी और मध्य प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज के.के मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा…
धार जिले के कुक्षी में शराब माफियाओं द्वारा अलसुबाह एडीएम व नायब तहसीलदार पर हमला!!
गोली भी चली?
बताया जा रहा है शराब माफिया – हमलावर स्थानीय भाजपा के प्रभावी नेता के करीबी हैं!!
अब “हिंसक मप्र”?????
@drnarottammisra @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath https://t.co/PsFXYnDzUe
धार जिले के कुक्षी में शराब माफियाओं द्वारा अलसुबाह एडीएम व नायब तहसीलदार पर हमला!!
गोली भी चली?
बताया जा रहा है शराब माफिया – हमलावर स्थानीय भाजपा के प्रभावी नेता के करीबी हैं!!
अब "हिंसक मप्र"????? @drnarottammisra @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/PsFXYnDzUe
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 13, 2022
Author: kesarianews
Kesaria News has been working since 2013 to deliver authentic and exclusive news and stories to our readers & supporters. To Build The Nation for Truth. #JayHind